सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजे दोनों शहर
कलबुगी. कलबुर्गी और बीदर शहरों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। यह आयोजन जिला प्रशासन, कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग, महानगर निगम और जिला पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कलबुर्गी में कार्यक्रम
कलबुर्गी में विधायक अल्लमप्रभु पाटिल ने श्रीकृष्ण के भावचित्र पर पुष्पार्चन किया। उन्होंने कहा कि जीवन उत्सव के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण की प्रबुद्धता आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक शिवशरणप्पा धन्नी, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार कट्टिमनी, यादव संघ अध्यक्ष रवि उदनूर और कई गणमान्य उपस्थित थे।
लेखिका डॉ. अंबुजा मलखेडकर ने विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। विभाग की उप निदेशक जगदीश्वरी ए. नासी ने स्वागत किया और शिवराज अनजगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीदर में उत्सव
बीदर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भावचित्र की पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी शिवानंद कराले, सहायक आयुक्त मोहम्मद शकील, अधिवक्ता के. जगन्नाथ, नेता ईश्वर सिंह ठाकुर, रामकृष्ण और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
