बीदर. शहर में 3 से 14 सितंबर तक न्याय के अग्रदूत पैगंबर मुहम्मद की सीरत अभियान का आयोजन बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। यह अभियान पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) की जन्मतिथि के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो रबीउल अव्वल माह में आता है।
जमात-ए-इस्लामी हिंद के राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य मुहम्मद आसिफुद्दीन और बीदर इकाई के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पैगंबर मुहम्मद की सार्वभौमिक शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना, उनके बारे में फैली गलत धारणाओं को दूर करना तथा विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच भाईचारा और सद्भाव को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत धार्मिक एवं सामाजिक नेताओं की बैठकें, व्यक्तिगत दौरे और परिसर व्याख्यान, जुमा के खुतबे (उपदेश), मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों की परामर्श बैठकों का आयोजन करना है।
निजामुद्दीन ने कहा कि 13 और 14 सितंबर को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भव्य सीरत कार्यक्रम होंगे। इनमें जमात-ए-इस्लामी हिंद तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष मौलाना हमीद मुहम्मद खान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 14 सितंबर, शाम 7 बजे होटल बीदर गेटवे में विशिष्ट अतिथि-संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें जमात-ए-इस्लामी हिंद केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य मौलाना मुहम्मद इकबाल मुल्ला शिरकत करेंगे।
सामाजिक सेवा का संकल्प
उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल के मरीजों और जिला जेल के कैदियों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी जाएगी तथा फल वितरित किए जाएंगे। यह पहल पैगंबर मुहम्मद की मानवता और दया की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
इस अवसर पर जमात-ए-इस्लामी हिंद बीदर इकाई के उपाध्यक्ष मुहम्मद आरिफुद्दीन समेत कई मौजूद थे।
