हर कहीं विश्राम करते मवेशी
पकडक़र गौशालाओं को भेजने का अनुरोध
हुब्बल्ली. धारवाड़ शहर की विभिन्न सडक़ों पर आवारा मवेशियों का सोना और खड़ा होना वाहन चालकों और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
नया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, कल्याण नगर, हुब्बल्ली-धारवाड़ बीआरटीएस मार्ग, बाजार, पुराना बस स्टैंड, जुबली सर्कल, सप्तापुर, एपीएमसी, कोर्ट सर्कल, केसीडी सर्कल, केलगेरी रोड, शिवाजी सर्कल सहित मुख्य सडक़ें और बस्तियां आवारा मवेशियों से त्रस्त हैं।
आवारा मवेशी सडक़ों पर घूमते रहते हैं। मवेशियों से बचने की कोशिश में वाहन चालकों के टकराने की कई घटनाएं हुई हैं। रात में मवेशियों के सडक़ों पर चरने और पास आने तक दिखाई न देने की भी घटनाएं हुई हैं, और चालकों की ओर से मवेशियों को घायल होने के उदाहरण हैं।
मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाने की कार्रवाई करें
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम सडक़ों पर मवेशियों को घूमने से रोकने पर ध्यान नहीं देने को लेकर जनता ने नाराजगी व्यक्त की है।
लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। पुराना पीबी रोड पर दिन भर हजारों वाहन चलते हैं। आवारा मवेशी सडक़ पर पड़े रहते हैं। इससे यातायात जाम हो जाता है। नगर निगम को सडक़ पर पड़े मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
व्यापारी भी परेशान
सब्जी व्यापारी यल्लम्मा ने कहा किबाजार क्षेत्र में आवारा मवेशियों की समस्या है। वे फल और सब्जियां खाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। अगर उनकी थोड़ी से नजर हटी, मुंह खोलकर फल और सब्जियां बिखेर देते हैं। व्यापारियों को मवेशियों को बाजार से भगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अगर वे उन्हें एक तरफ भगाते हैं, तो वे दूसरी तरफ से दौड़ पड़ते हैं। मवेशियों को भगाना व्यापार करने से बड़ा काम बन गया है। उन्हें हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवारा मवेशियों के मालिकों की पहचान कर, उन्हें चेतावनी देनी चाहिए और उन पर जुर्माना लगाना चाहिए।
