मेंगलूरु. पानी के अंदर सांस रोककर समरसॉल्ट और आसन प्रदर्शित कर ‘वल्र्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉड्र्स’ में स्थान पाने वाले तैराक के. चंद्रशेखर राइ सूरिकुमेरु (52) की रविवार सुबह स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
बंटवाल तालुक के कल्लड्का के पास सूरिकुमेरु बरिबरद निवासी चंद्रशेखर राइ, मेंगलूरु के कुद्रौली में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं।
उडुपी स्विमिंग पूल में ठेके पर लाइफगार्ड के रूप में कार्य करने के बाद वे तीन साल पहले मेंगलूरु आए और नगर निगम स्विमिंग पूल का प्रबंधन कर रहे थे।
प्रभारी प्रबंधक रमेश बिजई ने कहा कि वे लाइफगार्ड होने के साथ-साथ कुछ लोगों को तैराकी का प्रशिक्षण भी देते थे। रविवार को स्विमिंग पूल में आम जनता के लिए प्रवेश नहीं था। पूल के रखरखाव के लिए आए चंद्रशेखर राइ मेंटेनेंस के लिए पूल में गए थे।
रमेश ने कहा कि उन्होंने चौकीदार को बताया कि थोड़ा अभ्यास करेंगे और मोबाइल फोन वहीं रखकर डाइव लगा दी। चौकीदार ने बताया कि बीच में पहुंचते ही उनकी सांस रुक गई और उनकी मौत हो गई। अभ्यास के दौरान उन्हें कोई शारीरिक आघात लगा हो, यह भी संभव है।
उनके भाई राधाकृष्ण राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
एक ही सांस में 28 बार आगे की ओर पलटी (फ्रंट फ्लिप समरसॉल्ट) लगाकर के. चंद्रशेखर राइ ने 2023 में ‘वल्र्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉड्र्स’ में स्थान हासिल किया था। इससे पहले, उन्होंने दो बार ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स’ में भी जगह बनाई थी।