मंत्री रहीम खान ने जनता से की अपील
बीदर. नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान ने कहा कि आम लोगों को जनसम्पर्क कार्यक्रम का लाभ उठाकर मौके पर अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान कर लेना चाहिए।
वे मंगलवार को बीदर जिले के जनवाड़ा गांव में जिला प्रशासन, जिला पंचायत एवं जिला पुलिस विभाग की ओर से आयोजित तालुक स्तरीय जनसम्पर्क कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिले के सभी विभागों के अधिकारी वहां उपस्थित होकर जनवाड़ा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करें।
मंत्री ने कहा कि जनवाड़ा में 5 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा तथा इस खंड में कई सडक़ों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पंचायत स्तर पर ए एवं बी खातों की सेवाएं भी शीघ्र ही शुरू हो जाएंगी। सरकार की पंच गारंटी के कारण लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।
जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क कार्यक्रम में सडक़, मकान, पानी, परिवहन, बिजली, भूमि अनुदान, मल-जल स्वच्छता, पेंशन अनुदान आदि से संबंधित कुल 253 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष आवेदनों का 7 दिन में समाधान करने के निर्देश दिए।