जिलाधिकारी ने जिले की जनता को दी सलाह
कलबुर्गी. जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने कहा है कि कलबुर्गी जिले में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोविड-19 के बारे में एहतियात बरतनी चाहिए। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
कोविड को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने कहा कि कोविड कलबुर्गी के जिम्स अस्पताल में कुल 20 बेड की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन किया जाएगा और गंभीर लक्षण वाले मरीजों को इस अस्पताल में मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
अभिभावकों के लिए बेहतर है कि अगर उनके बच्चों को सर्दी, जुकाम या बुखार है तो वे उन्हें स्कूल न भेजें। जनता को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोना चाहिए। खांसते या छींकते समय टिश्यू का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी तरह की खांसी, जुकाम, गले में खराश, बुखार होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराना चाहिए। खास तौर पर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं में लक्षण होने पर उनकी बारीकी से निगरानी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के दिशा-निर्देशों के अनुसार, गंभीर श्वसन समस्याओं वाले और गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह पर कोविड-19 की जांच की जाएगी। कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की खातिर आरटी-पीसीआर जांच के लिए कलबुर्गी (वीआरडीएल जिम्स) जिम्स प्रयोगशाला को नामित किया गया है।
