चिक्कमगलूरु. जिले के केम्मण्णुगुंडी पर्यटन स्थल पर एक शिक्षक की पत्नी के साथ सेल्फी लेने के दौरान अचानक पैर फिसलने से प्रपात में गिरकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान संतोष (40) के तौर पर की गई है।
शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुर निवासी संतोष, पिछले पांच वर्षों से चिक्कमगलूरु तालुक के लक्ष्मीसागर स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। दशहरा की छुट्टियों के दौरान वे अपनी पत्नी श्वेता के साथ केम्मण्णुगुंडी घूमने आए थे।
पार्क के वीव प्वाइंट पर प्राकृतिक दृश्यों के साथ फोटो लेने के दौरान संतोष का पैर फिसला और वह सैकड़ों फीट गहरे प्रपात में गिर गए। गिरने के कारण उनके सिर पर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से मृतक का शव निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि प्रकृति के मनोरम दृश्य के बीच सेल्फी लेने के दौरान संतोष प्रपात के किनारे पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में गिर गए और गंभीर चोटों के कारण वहीं उनकी मौत हो गई।
जिला प्रशासन ने बारिश के कारण खतरनाक जगहों पर जाने से पहले आगाह किया था परन्तु इस बीच यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।
विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में सेल्फी और सोशल मीडिया क्रेज के चलते कई लोग अपनी सुरक्षा की अनदेखी कर ऐसे जोखिम भरे स्थानों पर जा रहे हैं।