विजयनगर. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने हगरिबोम्मनहल्ली के चिंत्रपल्ली रोड के पास रहने वाले सिंडोली जनजाति के खानाबदोश बच्चों को स्कूल ले आए।
शनिवार को स्कूल शुरू होने के समय 50 से अधिक लडक़े और लड़कियों को स्कूल ले आए और कक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
बीईओ मैलेश बेवूर के अनुसार खानाबदोश छात्रों को नियमित रूप से स्कूल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन दो शिक्षकों को टेंट्स में जाकर बच्चों को स्कूल लाने के निर्देश दिए गए हैं।
