
आठ माह पूर्व खोदो गया बोरवेल
बेलगावी. तेलसंग गांव के सरकारी अस्पताल परिसर में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से करीब 8 माह पूर्व बोरवेल खोदा गया था परन्तु उसका उपयोग नहीं हो रहा है।
बोरवेल के अंदर चार पाइप डालकर उसमें बिजली का तार जोडक़र ऊपर भी पाइप जोड़ा गया है परन्तु पानी मात्र नहीं आ रहा है।
अधिकारियों से पूछने पर एक बार कहते हैं कि बोरवेल की दोबारा बोरिंग कराने पर मात्र पाइप को अंदर उतारा जा सकता है। दोबारा पूछने पर कहते हैं कि बिजली का कनेक्शन नहीं दिया है, बस वही बाकी है। यह पूछने पर कि 8 महीने में इसे पूरा करने का क्या समय ही नहीं मिला तो कहते हैं कि 2-3 दिनों में सब कुछ ठीक कर देंगे कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। अगर गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ तो मैं कल ही दौरा करूंगा, सभी की जांच करूंगा कहकर अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं।
2.40 लाख रुपए के कार्य
ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 15वीं वित्तीय योजना के तहत नल जोडऩे एवं मोटर लगाने की अनुमानित लागत 2.40 लाख रुपए मंजूर हुई है। अधूरा काम होने के 8 माह बाद भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
ठीक करने का दे रहे हैं आश्वासन
बोर्ड लगाकर फोटो खींचकर चले गए ठेकेदारों ने वापस इस ओर देखा तक नहीं। जनता के सवाल करने पर तीन दिन में ठीक करने का आश्वासन दे रहे हैं।
दो-तीन दिन में पानी उपलब्ध
तकनीकी दिक्कतों के कारण बोरवेल की रीबोरिंग में देरी हुई है। तुरंत दौरा कर दो-तीन दिन में पानी उपलब्ध करने का काम किया जाएगा।
–रवि मुरगली, अधिकारी, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अथणी