राज्य में ही सर्वोत्तम आवासीय क्षेत्र निर्माण का लक्ष्यहुब्बल्ली के मंटूर रोड पर कर्नाटक स्लम विकास बोर्ड की ओर से निर्माणाधीन 1300 घरों का निरीक्षण करते कर्नाटक स्लम विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक प्रसाद अब्बय्या।

अब्बय्या ने किया 1300 घरों के निर्माण कार्य निरीक्षण
हुब्बल्ली. कर्नाटक स्लम विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि राज्य में सर्वश्रेष्ठ और मॉडल आवासीय क्षेत्र निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया था। उस संबंध में काम किया जा रहा है। जल्द ही लाभार्थियों को घर सौंपे जाएंगे।
वे शनिवार को शहर के मंटूर रोड पर कर्नाटक स्लम विकास बोर्ड की ओर से निर्माणाधीन 1300 घरों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस हिस्से में खासकर झुग्गी-झोपडिय़ों में ज्यादातर लोग रहते हैं, इसके चलते उनके लिए बेहतर आवासीय घर बनाने का सपना था। अत्यधिक गरीबों को झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मकान, बुनियादी सुविधाएं और अधिकार पत्र (पट्टा) का वितरण करने की योजना है। यथाशीघ्र चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। जिले में 7600 आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है।
अब्बय्या ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फरवरी माह में कर्नाटक स्लम विकास बोर्ड के पहले चरण में 36,700 घरों का उद्घाटन किया है। दूसरे चरण में करीब 32,600 मकान बनाए जा रहे हैं। अगले माह मुख्यमंत्री आवासों का उद्घाटन करेंगे। इसी मौके पर यहां के 1300 घरों में से करीब 550 घरों का उद्घाटन कर लाभार्थियों को सौंपने की योजना बनाई गई है। अगले चरण में तेजी से आवास बनाकर लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे। तकनीकी खामियों और अन्य समस्याओं के कारण मकानों के निर्माण में देरी हो रही है। जब आवास मंत्री ने दौरा किया, तो उन्होंने इंजीनियरों को निर्माण के अंतिम चरण को पूरा करने के लिए साफ-सुथरे तरीके से घर बनाने का निर्देश दिया था। तदनुसार अब मैं स्वयं भी इंजीनियरों से मुलाकात कर साफ-सुथरे घर बनाने का निर्देश दिया है।

जिला स्तरीय झुग्गी झोपड़ी निवासियों की बैठक

उन्होंने कहा कि जिले में रहने वाले झुग्गी-झोपडिय़ों के निवासियों के घरों का दौरा कर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी। पट्टा वितरण में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अगले माह जिला स्तर पर झुग्गी-झोपड़ीवासियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

अब्बय्या ने कहा कि इस स्थल पर 30 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए 30 गुंटा जमीन आरक्षित की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड की ओर से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक परिसर की स्थापना की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण की अनुमानित लागत पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

जनता बाजार और मछली बाजार में व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्मित जनता बाजार और गणेश पेट मछली बाजार में व्यापारियों को जल्द ही व्यापार करने की अनुमति दी जाएगी। सरकार के स्तर पर शुरुआती व्यापारियों को पहली प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। लोगों से किए वादे पर अमल करने की जरूरत है। सभी समस्याओं और उलझनों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
इसी मौके पर अब्बय्या ने राजीव गांधी आवास योजना के तहत निर्माणाधीन 700 घरों के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर स्लम विकास बोर्ड के एईई प्रवीण, एई बसवराज, राजू पाटिल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *