शिवमोग्गा. लिंगनमक्की बांध से 19 अगस्त मंगलवार से पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते विश्वविख्यात जोग जलप्रपात में जलधाराओं का अद्भुत नजारा और भी प्रखर हो गया है।
शरावती घाटी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से जोग जलप्रपात अक्षरश: गर्जना करते हुए बह रहा है। राजा, रानी, रोअर और रॉकेट की धाराएं प्रचंड वेग से गिर रही हैं। इस अनुपम दृश्य का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में जोग की ओर उमडऩे लगे हैं।
तेज बारिश
पिछले कुछ दिनों से मलेनाडु क्षेत्र में मानसूनी बारिश तेज हो गई है। पश्चिमी घाट के इलाकों में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। इसके चलते राज्य के प्रमुख जलविद्युत उत्पादन केंद्र लिंगनमक्की जलाशय में भारी मात्रा में पानी का प्रवाह दर्ज हुआ है।
होसनगर तालुक के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से बांध में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में बांध अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंचने से केवल दो फीट दूर है, इस कारण पानी छोड़ा जा रहा है।
इसी वजह से विश्वविख्यात जोग जलप्रपात पुन: पूरी शान से बहने लगा है और जलधाराओं का यह अद्भुत वैभव पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
