उडुपी. हेब्री तालुक के मुदराडी बल्लाडी इलाके में बारिश में बह गई एक वृद्ध महिला का शव सोमवार को मिला।
नेरल्पक्के निवासी 85 वर्षीय चंद्र गौडती अपने घर के शौचालय में जाने के बाद लापता हो गई थी। महिला के बाढ़ में बह जाने की आशंका जताई गई थी। सोमवार को तलाशने पर घर से कुछ ही दूर एक खेत में शव मिला।
