जिलाधिकारी ने कलबुर्गी से गए यात्रियों की जानकारी देने का दिया निर्देशजिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम

उत्तरकाशी आपदा

कलबुर्गी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा को देखते हुए कलबुर्गी जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यदि कलबुर्गी जिले से उत्तरकाशी की यात्रा पर गए लोग फंसे हुए हों, तो उनके परिजन अथवा संबंधित व्यक्ति तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क करें।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और उत्तराखंड प्रशासन के साथ संपर्क में है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सहायता और समय पर राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला आपदा नियंत्रण कक्ष और पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर जारी किए गए हैं।

आपदा नियंत्रण कक्ष – 08472-278677
पुलिस नियंत्रण कक्ष – 9480805500, 9480803500
अन्य नंबर – 08472-263604, 228112

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *