कलबुर्गी. जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने लगातार भारी बारिश से प्रभावित कलबुर्गी, शहाबाद और चित्तापुर तालुकों का दौरा किया। उन्होंने खेतों में जाकर तुअर, उड़द, मूंग, सोया और कपास जैसी क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएं सुनीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के चलते तुअर, कपास, मूंग, उड़द सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस संदर्भ में उन्होंने राजस्व, बागवानी और कृषि विभागों को संयुक्त सर्वेक्षण कर गांव-वार क्षति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी पात्र किसान सर्वे से वंचित न रहे।
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करें
जिलाधिकारी तरन्नुम ने शहाबाद कस्बे की जल शोधन इकाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएं तथा दूषित पानी की आपूर्ति न होने पाए।
उन्होंने पुराने शाहाबाद क्षेत्र का दौरा कर जनता से सीधा संवाद किया और उनकी शिकायतें सुनीं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने फसल क्षति के सर्वेक्षण और राहत कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने का भरोसा दिया है।
यह दौरा किसानों और आम जनता के लिए राहत की उम्मीद जगाने वाला माना जा रहा है।
