धर्मस्थल क्षेत्र की गरिमा को कोई ठेस नहीं पहुंचाएगी सरकारमंत्री आर.बी. तिम्मापुर।

एसआईटी जांच जारी

मंत्री आर.बी. तिम्मापुर ने कहा

बागलकोटे. जिला प्रभारी मंत्री आर.बी. तिम्मापुर ने कहा कि धर्मस्थल में शव दफनाए जाने के आरोपों को लेकर सरकार ने एसआईटी का गठन किया है और जांच जारी है। सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि धर्मस्थल क्षेत्र की गरिमा को कोई ठेस न पहुंचे।

शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तिम्मापुर ने कहा कि धर्मस्थल में जो घटनाक्रम हुआ है, उसके पीछे साजिश हो सकती है।
अंदरूनी आरक्षण पर न्यायाधीश नागमोहन दास आयोग की रिपोर्ट को लेकर उठी आपत्तियों पर उन्होंने कहा कि किसी भी आयोग की रिपोर्ट आने पर चर्चा होना सामान्य है। रिपोर्ट बहुत अच्छी है। यदि छोटे-मोटे अंतर हों तो उन्हें सुधारा जाएगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

भाजपा नेताओं की ओर से यह कहने पर कि कांग्रेस में सच बोलने पर टिकना मुश्किल है, इस पर तिम्मापुर ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने सच्चाई बोलने वालों के साथ क्या किया? बसनगौड़ा पाटील यत्नाल को पार्टी से क्यों निकाला गया? क्या उन्होंने झूठ बोला था? भाजपा को सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने साफ किया कि राज्य में शराब की कीमतें बढ़ाने या घटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। अन्य राज्यों की तुलना में प्रीमियम ब्रांड की कीमतें थोड़ी अधिक हैं, इस पर समीक्षा की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *