शिवमोग्गा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव और वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संतोष एम.एस. ने सोमवार को रिप्पनपेट पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर और सभी विभागों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर रिप्पोनपेट पुलिस थाना उपनिरीक्षक राजूरेड्डी बी उपस्थित थे।
न्यायाधीश ने होसनगर तालुक के वार्ड संख्या 10 के आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया और कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
उन्होंने तालुक पंचायत कार्यालय में आयोजित स्थायी लोक अदालत जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान न्यायाधीश ने कहा कि आम नागरिकों और सार्वजनिक सेवा विभागों को लोक अदालतों की सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।
