शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा
शिवमोग्गा. शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि हम राज्य के सरकारी, निजी, अनुदानित, और अनुदान रहित स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने की प्रणाली को समाप्त करेंगे। प्रारंभिक तैयारी के बाद इस संबंध में अंतिम आदेश जारी किया जाएगा। इसे अगले शैक्षणिक वर्ष से लागू किया जाएगा।

इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि आगामी दिनों में पहली कक्षा से एसएसएलसी तक के छात्र बेंच पर बठकर ही पाठ सुनेंगे। सरकारी जूनियर, सीनियर प्राइमरी और हाई स्कूलों में आवश्यक फर्नीचर की आपूर्ति के लिए कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान छात्रों से शौचालय साफ नहीं करा सकते। यदि दोबारा यह कदाचार पाया गया तो संबंधित विद्यालय के प्रमुखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की साफ-सफाई के लिए सरकार की ओर से ही अधिक अनुदान उपलब्ध कराए जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवा निधि योजना आधिकारिक तौर पर 12 जनवरी को शिवमोग्गा के फ्रीडम पार्क परिसर में शुरू की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *