कोप्पल. दलित नेताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के पास बलदोटा कंपनी की ओर से बासपुरा झील पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोडक़र गुस्सा जाहिर किया।
बसापुर झील लोगों और पशुधन के लिए फायदेमंद है।
नेता मल्लिकार्जुन पुजारा ने कंपनी पर आरोप लगाया कि न्यायालय का भी आदेश है कि इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़ देना चाहिए परन्तु कंपनी तालाब की ओर जाने वाले स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर लोगों को परेशान कर रही है।