जद्दोजहद कर रहा रहे बाइक सवार
ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग
विजयपुर. एक तरफ सडक़ पर नहर बह रही है, तो दूसरी ओर बाल्टी भरकर कपड़े धोती महिलाएं, तैराकी का आनंद लेते बच्चे, दूसरी ओर नहर पार करने की जद्दोजहद करते बाइक सवार।
ऐसे दृश्य बबलेश्वर तालुक के हलगनी ग्राम पंचायत के संगापुर एसएच गांव से कंबागी और कतराल गांवों को जोडऩे वाली सडक़ पर देखने को मिल रहा है। नहर पर पुल नहीं होने से ग्रामीण कई वर्षों से परेशानी में दिन गुजार रहे हैं।
सडक़ पर नहर का पानी करीब 3 से 4 फीट की ऊंचाई पर बह रहा है। पानी में गड्ढे बने हैं, जिससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। सडक़ पर परिवहन करने वाले वाहन चालक व राहगीर प्रतिदिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।
प्रतिदिन सैकड़ों लोग जान हथेली पर लेकर नहर वाली सडक़ से गुजरते हैं। इस मार्ग पर चलने वाली बसें, निजी वाहन और बाइक सवार इसी नहर से होकर गुजरते हैं। किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुल निर्माण की दिशा में कार्रवाई करे अधिकारी
ग्रामीणों का कहना है कि संगापुर, कंबागी और कतराल के ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से नहर पर पुल बनाने की गुहार लगाई है परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्कूली छात्र-छात्राओं, नहर पार कर खेत जाने वाले किसानों और खेतिहर मजदूरों को घर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को यहां की समस्या की तुरंत जांच कर पुल निर्माण की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।
कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ
ग्रामीणों की ओर से नहर पर संपर्क पुल निर्माण करने को लेकर कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है। ज्ञापन देने पर आगामी कार्य योजना में निर्माण करवाया जाएगा।
-मुक्कन्ना नायक, पीडीओ, हलगनी ग्राम पंचायत
समस्या का समाधान करें
ग्रामीण दशकों से संपर्क पुल के बिना परेशानी झेल रहे हैं। अधिकारियों को पुल निर्माण को लेकर आपत्ति जता रहे खेत के मालिकों से बात कर समस्या का समाधान करना चाहिए।
–महादेव गलगली, सदस्य, हलगनी ग्राम पंचायत
तीन गांवों को होगा फायदा
नहर पर संपर्क पुल बनने से तीन गांवों को फायदा होगा। संबंधित अधिकारी को यहां की समस्या की जांच कर पुल निर्माण के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
-रमेश बरगी, उपाध्यक्ष, हलगनी ग्राम पंचायत
खेत मालिक से संपर्क कर बनाएं पुल
ग्रामीणों का कहना है कि नहर के बगल वाले खेत का मालिक सडक़ पर पुल निर्माण को लेकर आपत्ति जता रहा है। उसका आरोप है कि अगर पुल बनेगा तो उसकी खेती की जमीन पर अतिक्रमण हो जाएगा। इसके चलते वह पुल निर्माण में बाधा डाल रहा है। इस कारण अधिकारी चुप हो गए हैं। अगर नहर पर पुल बनता है तो संगापुर, कंबागी और कतराल इन तीन ग्रामीणों को फायदा होगा। यहां के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पहल करनी चाहिए। खेत के मालिक से संपर्क कर ग्रामीणों की सुविधा के लिए पुल का निर्माण कराना चाहिए।