यादगीर. वेतन संशोधन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगमों के कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से आहूत हड़ताल को यादगीर में अच्छा समर्थन मिला है।
नया और पुराना बस स्टैंड दोनों जगह केवल गिनती की कुछ ही बसें परिचालित हो रही हैं। हड़ताल की जानकारी न होने के कारण बस अड्डे पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के स्कूलों और कॉलेजों को जाने वाले सैकड़ों छात्र बस के इंतजार में घंटों तक खड़े रहे। बेंगलूरु, मुंबई और पुणे से ट्रेन द्वारा आए प्रवासी मजदूर अपने गांव लौटने में असहाय नजर आए।
निजी वाहनों से की जा रही है वैकल्पिक व्यवस्था
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहन संगठनों से बातचीत कर वैकल्पिक वाहन व्यवस्था की गई है। स्कूल वाहन और ग्रामीण क्षेत्रों से आई बसों को सीधे बस स्टैंड लाने के बजाय पास के स्थानों पर भेजा जा रहा है। दो गुना किराया वसूलने पर नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यात्री अपनी समस्याएं हमारे संज्ञान में ला सकते हैं।