5.33 लाख रुपए लागत के सोने के आभूषण बरामद
हुब्बल्ली. शहर के विजयनगर के तिरूपति बाजार की पहली दुकान की निवासी प्रो. सुजाता देवरमनी के घर की चाबी तोडक़र सोने के आभूषण चुराने वाले दो आरोपियों को अशोकनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 5.33 लाख रुपए लागत के सोने के आभूषण बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान गंगाधरनगर सेटलमेंट के बालिमेड और कुसगल गांव के मकतुमसाब कुंबी के तौर पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि पुराने कपड़े खरीदने के बहाने आरोपी आवासीय इलाकों में घूमकर, ताला लगे बंद घरों को देखते थे। अगर उन्हें दो या तीन दिन तक ताला लगा मिलता तो वे दिन में ही ताला तोडक़र चोरी कर लेते थे। जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो आरोपियों की पहचान हुई।
निरीक्षक किरणकुमार एस.टी. के नेतृत्व में पीएसआई मंजूनाथ टी.एम. और एन.एम. मनियार, कर्मचारी एस.एच. पाटिल, वाई.बी. मोरब, राजेंद्र सकरेप्पगोल, वीरेश महाजनशेट्टर, शंभू ईरेशनवर, ए.आई. चवरी, ए.ए. हुब्बल्ली, महादेव तलवार ने कार्रवाई की।
हुब्बल्ली के अशोकनगर थाना पुलिस की ओर से आरोपियों से बरामद स्वणाभूषणों का जायजा लेते पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार और अन्य पुलिस अधिकारी।