डॉक्टरों की कमी, गरीबों को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य सेवाकलघटगी तालुक गंजीगट्टी गांव के बाहरी इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।

जिला प्रभारी मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का अभाव
हुब्बल्ली. कलघटगी तालुक के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश प्राथमिक और विभिन्न स्वास्थ्य उप-केन्द्रों में कई वर्षों से डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच नहीं मिल पा रही है।
कलघटगी तालुक में 28 ग्राम पंचायतें और 88 गांव हैं और नंजुंडप्पा आयोग की रिपोर्ट में इसे पिछड़ा तालुक बताया गया है।
ग्रामीणों का गंभीर आरोप है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
तालुक के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुक्कल, बम्मीगट्टी, गंजीगट्टी, मिश्रीकोटी, संगमेश्वर, गलगी और हुलकोप्पा में से, मुक्कल को छोडक़र, 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोई डॉक्टर नहीं हैं, जिससे वहां के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मृगतृष्णा बनी हुई हैं।
देवीकोप्पा, तबकदहोन्नल्ली और दुम्मवाड़ गांवों में तीन स्वास्थ्य केंद्र होने पर भी वहां डॉक्टरों की कमी है। कलघटगी कस्बे में नम्मा क्लिनिक (एचडब्ल्यूसी) में डॉक्टर का पद रिक्त है।
गरीब लोग हर दिन इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में आते हैं। डॉक्टर के बिना दूर के शहर तक यात्रा करनी पड़ रही है। वरना ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अयोग्य निजी डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए काफी पैसा खर्च करने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जो डॉक्टर हैं वे समय पर नहीं आते। वे एक्सपायर हो चुकी दवा देते हैं। इलाज के लिए गर्भवती और जच्चा महिलाओं को समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने अस्पताल के दरवाजे बंद कर राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया था।
डॉक्टरों को नियुक्त करने की मांग करने का कोई फायदा नहीं हुआ है। ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

पदों की कमी

तालुक में 33 उप-केंद्र हैं, संगमेश्वर, कूडलगी, तुमरीकोप्पा, बेगुर, कलघटगी-3, बम्मीगट्टी, तावरगेरी, देवीकोप्पा-2, तंबूर, मुक्कल, बेलवंतर, दास्तीकोप्पा, बीरवल्ली, तबकदहोन्नली, गंजीगट्टी, मलकनकोप्पा, बगडगेरी, गुड्डद हुलिकट्टी, सुरशेट्टीकोप्पा, जिन्नूर, गलगिहुलकोप्पा, मुत्तगी, दुम्मवाड़, जी. बसवनकोप्पा, मिश्रीकोटी-2, कुरुविनकोप्पा, उग्गिनकेरी, हिरेहोन्नली के 33 उपकेंद्रों में से 13 केंद्रों में नर्स पदों की कमी है।
गंजीगट्टी गांव के नेता हनुमंत कल्लवड्डर ने कहा कि गंजीगट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई स्थायी डॉक्टर नहीं है, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों के गरीब लोगों को इलाज के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *