आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशालाकलबुर्गी में कर्मयोगी अभियान के तहत तालुक स्तर के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करतीं जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम।

कलबुर्गी. जिला प्रशासन, जिला पंचायत और समाज कल्याण विभाग की ओर से आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तालुक स्तर के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने महर्षि वाल्मिकी और भगवान बिरसा मुंडा के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के वंचित वर्ग तक ईमानदारी से पहुंचाएं।

व्यापक स्तर पर अभियान

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि यह अभियान 30 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, 550 जिलों, एक लाख गांवों और 3000 ब्लॉकों को कवर कर रहा है। इसका फोकस सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को सीधे लोगों तक पहुंचाना है।

यह कार्यशाला अधिकारियों को जनजातीय समाज तक योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक प्रीति दोड्डमनी, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यकारी अभियंता धनराज लाडी, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के उपनिदेशक राजकुमार राठौड़, आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभागीय अधिकारी कुंदन कुमार, नेल्सन मंडेला सेवा संस्था के डॉ. सुभाष, शिक्षा अधिकारी शंकरम्मा धवलगी सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *