बागलकोट. जमखंडी तालुक के आलागूरु गांव के पास शनिवार सुबह एक टाटा एस, एक कार और एक बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें तीनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कार का चालक जमखंडी तालुक के जंबागी बी.के गांव निवासी आनंद बाडगी (22), टाटा एस का चालक बेलगावी जिले के अरबावी निवासी भीमप्पा गंटेन्नवर (42) और बाइक सवार, विजयपुर जिले के बेनकनहल्ली निवासी महांतेश होन्नाकट्टे (33) के तौर पर की गई है।
जमखंडी तालुक के कुंचनूर गांव में मादुलिंगा मेले में विभिन्न वस्तुओं को बेचने के बाद तालुक के तुंगल गांव में मालिंगेश्वर मेले के लिए टाटा एस में माल लादकर जाते समय सहकारिता विभाग का चालक अपने वरिष्ठ अधिकारी को छोडक़र आ रहा था तभी दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। बगल से आ रही बाइक पर टाटा एस वाहन गिर गया।
एसपी अमरनाथ रेड्डी, डीएसपी शांतवीर, सीपीआई मल्लप्पा मड्डी, पीएसआई गंगाधर पुजारी और कुंभार ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *