बल्लारी. बल्लारी सेंट्रल जेल से तीन आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों को अच्छे बर्ताव पर रिहा किया गया है।
गादिलिंगप्पा, वीरेश (बल्लारी) और यमनूरप्पा (कोप्पल) को रिहा किया गया। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा और बल्लारी सेंट्रल जेल की अधीक्षक लता ने तीनों को रिहा किया।
जेल अधीक्षक लता ने बताया कि गादिलिंगप्पा को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। यमनूरप्पा अपनी पत्नी की हत्या के मामले में और वीरेश अपने बेटे और भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद था। तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वे बेल्लारी जेल में 14 साल की सजा पूरी कर चुके थे। तीनों जेल की फैक्टरी और सफाई के काम में लगे थे।