नदी में बहे एक ही परिवार के तीन युवकतुंगभद्रा नदी में लापता हुए तीन युवकों की तलाश करते बचाव कर्मी।

गदग. जिले के मुंडरगी तालुक के कोरलहल्ली पुल के पास तुंगभद्रा नदी में तैरने गए एक ही परिवार के तीन युवक लापता हुए हैं। नदी में तैरने गए पांच लोगों में से दो बच गए। युवक अपने जन्मदिन पर भगवान के दर्शन करने आए थे।

नदी में तैरने गए लापता युवकों की पहचान शिरहट्टी निवासी शरणप्पा बडिगेर (34), महेश बडिगेर (36) और गुरुनाथ बडिगेर (38) के तौर पर की गई है। यह घटना उस समय घटी जब मदलगट्टी हनुमान के दर्शन करने के बाद तुंगभद्रा नदी में तैरने गए थे।

पुलिस ने बताया कि शिरहट्टी के शरणप्पा बडिगेरा बंधु अपने मित्रों के साथ कोरलहल्ली में तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे। महेश बडिगेर तैरना नहीं जानने के बाद भी नदी में उतरा था। तैरना नहीं जानने वाले नदीं में बह रहे महेश को बचाने के लिए नदी में उतरे शरणप्पा और गुरुनाथ नदी में बह गए।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में लापता हुए तीन युवकों की तलाश जारी है।

विजयनगर जिले की हुविनहडगली थाना पुलिस थाने ने मामला दर्ज किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *