सडक़ें जलमग्न, बीआरटीएस कॉरिडोर पर जलभराव
निचले इलाकों में घरों और दुकानों में घुसा पानी
प्रशासन ने जारी किया रेड अलर्ट
हुब्बल्ली. कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र में तीन दिन की रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद शुक्रवार दोपहर को हुब्बल्ली-धारवाड़ और आसपास के इलाकों में अचानक भारी बारिश हुई। सुबह तक मौसम शुष्क रहने के बाद दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से वाणिज्यिक राजधानी हुब्बल्ली का जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया।
तेज बारिश से शहर की मूलभूत सुविधाएं चरमरा गईं और सडक़ों पर कृत्रिम बाढ़ की स्थिति बन गई। खुले नालों के उफान पर आने और गाद से भरे नालों के कारण निचले और समतल दोनों ही इलाकों की सडक़ें पानी में डूब गईं। तटीय इलाकों की कॉलोनियों और कई अपार्टमेंट-कॉम्प्लेक्स के निचले तलों में पानी भर गया, जिससे लोग बाहर निकलने में असमर्थ रहे।
केंद्रीय सरकार की ओर से पहले ही अवैज्ञानिक करार दिए गए हुब्बल्ली-धारवाड़ के 20 किमी लंबे बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी जलभराव हो गया, जिससे बस और अन्य यातायात बाधित हो गया। धारवाड़ जिले में प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित किया है।
अन्य जिलों में भी बारिश हुई, परन्तु उतनी तीव्रता से नहीं। हावेरी और गदग में हल्की बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहे, जबकि बेलगावी जिले में दोपहर और शाम को तेज बारिश के बाद मौसम साफ हो गया। विजयपुर और बागलकोट में शुष्क मौसम बना रहा, वहीं उत्तर कन्नड़ जिले में दिनभर धूप खिली रही।
