बल्लारी. केंद्र सरकार की ओर से देश में जीएसटी दर में कमी किए जाने के बाद बल्लारी में सोमवार को विभिन्न व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने ब्रूस पेटे सर्कल में खुशी मनाई।
इस अवसर पर बल्लारी के ठेकेदारों, वस्त्र व्यापारी और होटल मालिक भाजपा नेताओं के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दशहरा त्योहार के दौरान जीएसटी दर में कमी एक अच्छी पहल है, जिससे व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है।
विशेष रूप से सीमेंट, ईंट और लोहे की कीमतों में कमी से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग नए घर बनवाने में आसानी महसूस करेंगे।
इस मौके पर मिठाई बांटते हुए शहर के पूर्व विधायक सोमशेखर रेड्डी ने कहा कि जीएसटी दर में कटौती भारत सरकार की ओर से दशहरा और दिवाली के अवसर पर जनता को दी गई उपहार जैसी है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि इस लाभ को ग्राहकों तक पहुंचाया जाए, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में सुधार हो सके।
