संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर किया जाएगा प्रदर्शन
कलबुर्गी. बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश छोड़ो”, “कॉरपोरेट कंपनियां देश छोड़ो” के नारे के तहत 13 अगस्त को सुबह 11 बजे शहर के एसवीपी चौक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतलों का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष भीमाशंकर माडियाल ने कहा कि ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 83वीं वर्षगांठ के अवसर पर, संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 11 मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।
माडियाल ने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र और बाजार को विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए बिना शुल्क के खोला जा रहा है, जो देशहित के खिलाफ है। ब्रिटेन के साथ हुआ समझौता रद्द किया जाए और ट्रंप की शुल्क व जुर्माने की धमकी का मजबूती से मुकाबला कर देश की संप्रभुता बचानी चाहिए।
अखिल भारतीय किसान कृषि मजदूर संघ के जिला सचिव महेश एस.बी. ने मांग की कि कृषि बाजार नीति (एनपीएफएएम) और नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति (एनसीपी) को रद्द करना चाहिए, सभी फसलों के लिए लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत लाभ जोडक़र न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देनी चाहिए। सम्पूर्ण कर्जमाफी नीति लागू करनी चाहिए, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के उत्पीडऩ पर रोक लगानी चाहिए और बिजली क्षेत्र का निजीकरण नहीं करनी चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में दिलीप नागूरे, साजिद और रायप्पा मौजूद थे।