बेलगावी. जिले के गोकाक तालुक के कपरट्टी गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक ही परिवार के दो भाइयों की हार्ट अटैक से मौत गई।
पुलिस ने बताया कि सतीश बागन्नवर (16) को हार्ट अटैक आया और उसकी मृत्यु हो गई। सतीश की मौत की खबर सुनते ही उसका बड़ा भाई बसवराज बागन्नवर (24) भी अचानक गिर पड़ा अस्पताल ले जाते समय हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई।
अपने पति और देवर की मौत की खबर सुनकर बसवराज की पत्नी पवित्रा (20), जो गर्भवती हैं, स्तब्ध होकर गिर पड़ीं। उसे गोकाक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत में सुधार हुआ है।
अपने दो बेटों की मौत से माता-पिता सदमें में हैं। परिवार में शोक और विलाप का माहौल है।
सतीश कक्षा 10 में पढ़ रहा था, जबकि बसवराज कपड़े की दुकान में काम करता था।
