दावणगेरे. तालुक के कुर्की गांव के पास नहर में तैरने गए दो बच्चों की रविवार दोपहर मौत हो गई।
मृतक बच्चों की पहचान कुर्की गांव के कृष्णप्पा का बेटा पांडु (16) और उसका दोस्त यतींद्र के तौर पर की गई है। यतीन्द्र के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये छात्र तुर्चघट्टा स्थित गुरुकुल छात्रावास में पढ़ रहे थे। स्कूल की छुट्टी होने के कारण वे कुर्की गांव की मुख्य नहर में तैरते समय डूब गए।
पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया। मायकोंडा विधायक केए. बसवंतप्पा ने दौरा कर जानकारी प्राप्त की।
