हुब्बल्ली. धारवाड़ के सप्तापुर बावी क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद चौराहे के ‘सैनिक मेस’ में 28 सितंबर की रात हुई मारपीट मामले में धारवाड़ उपनगर थाना के एएसआई विद्यनंद सुबेदार और कॉन्स्टेबल राचप्पा कणबूरु को बर्खास्त किया गया है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। घटना का कारण बताया गया कि मेस का गेट निर्धारित समय के बाद भी बंद नहीं किया गया था, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ।
आरोपों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने मेस के मालिक और पूर्व सैनिक रामप्पा निप्पाणी पर हमला किया और उन्हें घायल किया। इस घटना के बाद रामप्पा की पत्नी गीता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए उपनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है और जनता में कानून का पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता को लेकर जागरूकता पैदा कर रहा है। अधिकारियों ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
