कलबुर्गी. लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एक ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (वीए) और उसके एजेंट एक ग्राम सेवक को भूमि उत्परिवर्तन के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है।
आरोपियों की पहचान रिश्वतखोरी के मामले में मेलकुंद (बी) ग्राम पंचायत के ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (वीए) कांतेश और ग्राम सेवक अख्तर पटेल के तौर पर की गई है।
लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धरामय्या हिरेमठ की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर छापा मारा था।
सिद्धरामय्या को कई बार म्यूटेशन और भू दस्तावेज में अपना नाम शामिल करने के लिए कार्यालय के चक्कर लगावाए गए। आरोपियों ने मांग की थी कि 30,000 रुपए की रिश्वत देने पर म्यूटेशन कर दिया जाएगा। कांतेश को शेट्टी टॉकीज के पास एक बैंक से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
लोकायुक्त एसपी बी.के. उमेश के मार्गदर्शन में लोकायुक्त निरीक्षक अक्कमहादेवी, कर्मचाकी मल्लिनाथ, राणोजी, बसवराज, असलम और यमनूरप्पा की टीम ने छापा मारा था।