हूलिकेरी इंद्रम्मन झील का निरीक्षणधारवाड़ जिले के अलनावर तालुक के हूलिकेरी गांव स्थित इंद्रम्मन झील का गुरुवार प्रात: दौरा कर निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी दिव्य प्रभु।

लघु पुल निर्माण और गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन

हुब्बल्ली. जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने धारवाड़ जिले के अलनावर तालुक के हूलिकेरी गांव स्थित इंद्रम्मन झील का गुरुवार प्रात: दौरा कर निरीक्षण किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव की दो नालों के पास किसानों को अपने खेत और घरों तक आने-जाने में कठिनाई होती है, इसलिए वहां एक छोटा पुल (लघु सेतु) बनाना चाहिए।

ग्रामीणों ने कहा कि झील का परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां पर हरियाली और पहाडिय़ां हैं तथा वर्षभर पानी उपलब्ध रहता है, जिस कारण धारवाड़, उत्तर कन्नड़ और बेलगावी जिलों से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। उनकी सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, ऊंचाई पर टावर बनाकर व्यू प्वाइंट का निर्माण कर इस स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना चाहिए।

गवली समाज के लोगों ने कहा कि ग्राम की गोचर (गोमाल) भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती शुरू कर दी है और तारबंदी कर दी है। इससे गवली समाज और भूमिहीन ग्रामीणों की गाय-भैंसों के चरने की जगह नहीं बची है। तत्काल सर्वे कर अतिक्रमण हटाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 1980 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवराज अर्स ने इस झील की नींव रखी थी। यह झील अत्यंत सुंदर और रमणीय है, इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री की विशेष देखरेख और अनुदान से इंद्रम्मन झील का सौंदर्यीकरण किया गया है। पहले ही लघु सिंचाई विभाग की ओर से लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया गया है तथा 6 करोड़ रुपए की लागत से नहर निर्माण कार्य भी पूरा हुआ है। ग्रामीणों की मांग के अनुसार नया छोटा पुल बनाने का प्रस्ताव मंत्री को भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी और गोचर भूमि पर अतिक्रमण करना वर्जित है। हूलिकेरी गांव में गोचर भूमि पर कब्जे की शिकायत की गई है, जिसे तुरंत जांचकर हटाने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की ओर से इंद्रम्मन झील में बागिन अर्पित किया और ग्रामीणों के सम्मान को स्वीकार किया।

इस अवसर पर अलनावर तहसीलदार बसवराज बेण्णिशिरूर, क्षेत्र शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण सदलगी, तालुक पंचायत ईओ प्रशांत तूरकाणी, अलनावर टाउन पंचायत मुख्य अधिकारी प्रकाश मगदुुम्म, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पाटिल तथा ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *