District Election Officer Divya Prabhu GRJ appealed हुब्बल्ली में रविवार को हमारे कदम मतदान की ओर नारा साइक्लोथॉन, बाइक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करतीं जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रभु जीआरजे।

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रभु जीआरजे ने की अपील
हमारे कदम मतदान की ओर नारा साइक्लोथॉन, बाइक रैली
हुब्बल्ली. जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रभु जीआरजे ने कहा कि जिले में अधिक मतदान होना चाहिए, इसके लिए मतदाताओं को 7 मई को मतदान केंद्र पर आकर अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।
वे शहर के तोलनकेरे में रविवार को भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धारवाड़ जिला प्रशासन, जिला स्वीप समिति, हुब्बल्ली धारवाड़ महानगर निगम और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में हमारे कदम मतदान केंद्र की ओर नारा साइक्लोथॉन और बाइक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना कर बोल रहीं थी।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र से परिचित कराने के लिए जिले के सभी 1660 मतदान केंद्रों पर चुनाव के दिन एक साथ देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। उसके जरिए मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। मतदाता सूची में अपना नाम है या नहीं इस बारे में बीएलओ के माध्यम से पुख्ता कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में पेयजल, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, धूप के कारण छाया की व्यवस्था, वेटिंग हॉल, नेत्रहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल प्रणाली सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही वे सक्षम एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी मांगों को भी पूरा कर सकते हैं। महिलाओं और जच्चा के लिए पृथक कतार की व्यवस्था की गई है। मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर आएं इस मंशा से ये सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इसके चलते वोटर कार्ड में क्यूआर कोड को शामिल किया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करके वे गूगल मैप्स से अपने मतदान केंद्र के स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिले में कुल मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप समिति की ओर से कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। स्वीप कमेटी का चुनाव गाना हर जगह वायरल हो रहा है। सी विजिल ऐप के जरिए चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। विकलांग लोग सक्षम एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी जरूरत की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी केवाईसी (नो योर कैंडिडेट्स) एप्लिकेशन में भी जानकारी उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग की वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से हर कोई चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्विप समिति के नोडल अधिकारी स्वरूप टीके ने कहा कि बिना चूके सभी को अनिवार्य रूप से वोट करना चाहिए। यह आपका मौलिक कर्तव्य है। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करना जरूरी है। उत्तर कर्नाटक में 7 मई को मतदान की तारीख तय है। सभी को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। मतदान में अभी एक सप्ताह बाकी है। सभी को अपने मतदान केंद्र के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।
सहायक चुनाव अधिकारी एवं हुब्बल्ली धारवाड़ महानगर निगम के आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी ने कहा कि महानगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों पर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। जो युवा मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं उन्हें मतदान केंद्र पर आकर मतदान करना चाहिए। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
आरजे माधुरी ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। रेडियो कार्यक्रमों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया है। सभी को 7 मई को अवश्य मतदान करना चाहिए। साथ ही आप अपने करीबियों को भी बिना गलती वोट करने के लिए सूचित करना चाहिए। मतदान करना मौलिक अधिकार है और हमें यह समझकर मतदान करना चाहिए कि यह हमारी जिम्मेदारी है। देश के लिए अच्छा नेता चुनना हमारे हाथ में है।

छात्राओं के नृत्य ने खींचा दर्शकों का ध्यान

समाज कल्याण विभाग के छात्रावास की छात्राओं ने जिला स्वीप समिति की ओर से बनाए गए चुनावी गीत ओटू ओटू निमगागी (आपके लिए) ओटू ओटू ओटू देशक्कागी (देश के लिए) ओटू पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। गीत के जरिए चुनाव आयोग के आवेदन, 1950, मतदान केंद्र की सुविधाओं के बारे में साफ-साफ जानकारी दी।
इसी अवसर पर सेंट एंथोनी स्कूल का दौरा कर पिंक सखी बूथ (मतदान केंद्र-95) का अनावरण किया। हुब्बल्ली के किम्स कॉलेज परिसर के मतदान केंद्र संख्या 109 पर झंडा फहराया।
तोलनकेरी से शुरू हुई मतदाता जागरूकता बाइक और साइकिल रैली किम्स अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली में जिला पंचायत के मुख्य योजना अधिकारी दीपक मडिवालर, किम्स के प्राचार्य डॉ. ईश्वर होसमनी, समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक सीआर अंबिगेर, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के जोनल आयुक्त गिरिश तलवार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यालय के कार्यकारी अभियंता मल्लिकार्जुन, सहायक अभियंता अभिषेक, कार्यकारी अभियंता विठ्ठल तुबाके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों, सफाई कर्मियों, छात्रों और अन्य लोगों ने भाग लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *