बाढ़ की चेतावनी
बीदर. बीदर जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण चुलकी नाला और करंजा जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और दोनों जलाशय भराव स्तर पर पहुंच गए हैं। स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है।
मंगलवार शाम से ही करंजा जलाशय से करंजा नदी में लगभग 3700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसी तरह, चुलकी नाला जलाशय के अधिकतम स्तर पर पहुंचते ही पानी छोड़ा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों के निचले क्षेत्रों और नदियों के दोनों किनारों पर बसे गांवों को बाढ़ का खतरा हो सकता है। स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने और नदियों में न उतरने, कपड़े न धोने, तैराकी न करने तथा मवेशियों को नदी का पानी न पिलाने की सख्त हिदायत दी गई है।
संभावित बाढ़ की स्थिति में लोगों से अपील की गई है कि वे अपने पशुधन और मूल्यवान वस्तुओं के साथ ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग और नदी बेसिन क्षेत्र में स्थित अन्य विभागीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।
