मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने किया सवाल
हुब्बल्ली. परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने सवाल उठाया कि विधानसौधा में पाक समर्थक नारे को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। लोकसभा में गैस छोडऩे के मामले में पास देने वाले सांसद प्रताप सिंह ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि अगर शामिल हुए लोगों में से कोई भी चिल्लाएगा तो क्या यह हमारे चिल्लाने जैसा होगा। भाजपा ने मंड्या में अपने पार्टी कार्यकर्ता के पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के खिलाफ न तो निंदा की और न ही कार्रवाई की। हमने विधानसौधा घटना की निंदा की है और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की पहली सूची 9-10 मार्च को जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर कोई असमंजस नहीं है। हमारी पार्टी में विधानसभा और लोकसभा के लिए पैसा लेकर टिकट देने की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी भी कारण से ऐसी घटना नहीं घटी है, ऐसा होगा भी नहीं। यह आरोप सरासर झूठा है। इस बारे में वे कुछ लोगों के निजी बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे। भाजपा चार हजार करोड़ रुपयों वाली कुबेरों की पार्टी है, उन्होंने क्या किया है हमें पता नहीं है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या वे देश में आजादी लाए हैं। भाजपा के पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया था, अब अचानक देश की बात करते हैं। आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान बहुत बड़ा है।
