शिक्षक की हत्या का मामला
शिवमोग्गा. सरकारी स्कूल के शिक्षक की निर्मम हत्या मामले में उनकी पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी मानते हुए भद्रावती चौथे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने शनिवार को मृत्युदंड सुनाया।
घटना का विवरण
7 जुलाई 2016 को भद्रावती के जन्नापुर में शिक्षक इम्तियाज अहमद की हत्या कर शव को नायलॉन की रस्सी से बांधकर भद्रा नदी में फेंका गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि इम्तियाज अहमद और लक्ष्मी ने प्रेम विवाह किया था। बाद में मृतक की पत्नी शिक्षिका लक्ष्मी (29) का उसके बचपन के मित्र और चालक कृष्णमूर्ति उर्फ किट्टी (30) के साथ अवैध संबंध था। पति के विरोध करने पर दोनों ने मिलकर इम्तियाज को घर में लोहे की रॉड और हथौड़े से मारकर हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और सजा
न्यू टाउन थाना पुलिस ने लक्ष्मी, कृष्णमूर्ति और उसके मित्र शिवराज उर्फ शिवु (32) को गिरफ्तार किया था।
सुनवाई के बाद न्यायाधीश इंदिरा मैलस्वामी चेट्टियार ने लक्ष्मी और कृष्णमूर्ति को फांसी की सजा और शिवराज को 7 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई।
