हरपनहल्ली (विजयनगर). उच्चंगी दुर्ग में उत्सवाम्बा देवी के दर्शन करने के बाद अपने गांव लौटने के लिए बस में सवार हुई एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में अरसीकेरे पुलिस ने एक निजी बस चालक और परिचालक (कंडक्टर) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान कोट्टूरु तालुक के अलबुर का बस चालक प्रकाश मडिवाल, हरपनहल्ली तालुक के डग्गीबसापुर का बस कंडक्टर राजशेखर और अरसीकेरे गांव का बस एजेंट सुरेश के तौर पर की गई है।
दावणगेरे जिले के जरेकट्टे गांव की एक महिला उगादी के अवसर पर हरपनहल्ली तालुक के उच्चंगी दुर्ग में उत्सवाम्बा देवी के दर्शन करने आई थी। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वह देवी के दर्शन करने के बाद अपने गांव लौटने के लिए रात 8.45 बजे एक निजी बस में सवार हई थीं। अगले स्टॉप पर बस में सवार यात्रियों के उतर जाने के बाद बस में पीडि़ता महिला और बच्चे थे। इसके बाद चालक, परिचालक और एजेंट ने अपराध को अंजाम दिया।