हुब्बल्ली के स्टेशन रोड स्थित मुख्य डाकघर के सामने बचत खाता खुलवाने के लिए उमड़ पड़ी महिलाएं।

मोदी गारंटी कार्ड अफवाह
प्रतिदिन एक हजार महिलाएं डाकघर के सामने खाता खुलवाने आ रही हैं
हुब्बल्ली. केंद्र सरकार की मोदी गारंटी योजना के तहत डाक विभाग में बचत खाता खोलने वाले बीपीएल कार्ड परिवारों की महिलाओं को 3 हजार रुपए जमा किए जाने की अफवाह फैलने के बाद सोमवार से शहर के डाकघरों के सामने महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
शहर के विभिन्न डाकघरों के सामने सुबह आठ बजे से ही महिलाएं कतार में खड़ी नजर आ रही हैं।
स्टेशन रोड पर स्थित मुख्य डाकघर के सामने रात आठ बजे तक लाइन लगी रही। पुरानी हुब्बल्ली, गिरनी चाळ, उद्यमनगर, नवनगर, ट्रैफिक आइलैंड उप डाकघरों के सामने भी ऐसा ही माहौल नजर आया।

बचत खाता खोलना ही है
हालांकि डाकघर के कर्मचारी बार-बार कहते रहे कि डाकघर में मोदी कार्ड, मोदी खाता जैसी कोई योजना नहीं है, इसके बाद भी महिलाओं ने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। हमें एक बचत खाता खोलना ही चाहिए।

सुबह कतार में खड़ी हैं
गंगाधर नगर की लक्ष्मव्वा सन्नक्की ने कहा कि सुना हो कि मोदी ने गारंटी योजना की घोषणा की है। कहा है कि सेविंग अकाउंट बनवाने पर हर तीन महीने में एक बार 3 हजार रुपए जमा करेंगे। वे सुबह आकर इसके लिए कतार में खड़ी हुई है।

शनिवार तक कार्ड बनवाने पर ही मिलेगा पैसा
केके नगर की शिवरुद्रम्मा ने कहा कि सुना है कि मोदी कार्ड बनवाने वालों को मात्र 3000 जमा करते हैं। हमारे पड़ोसियों ने कार्ड बनाए हैं। शनिवार के भीतर कार्ड बनवाने वालों को ही पैसा मिलेगा।

हमारी बातों पर विश्वास नहीं कर रही
प्रधान डाकघर के वरिष्ठ पोस्टमास्टर एम. कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने झूठी खबर फैलाई है कि अगर महिलाएं पोस्ट ऑफिस में मोदी खाता खोलेंगी तो हर तीन महीने उनके में खाते में 3000 रुपए जमा होंगे। इस पर विश्वास करने वाली महिलाएं सुबह से ही डाकघरों के सामने जमा हो गई हैं। हमने डाकघरों के सामने नोटिस चिपका दिया है और उनसे कहा है कि फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। इसके बावजूद महिलाएं हमारी बातों पर विश्वास नहीं कर रही हैं।

रात 11 बजे तक कर रहे हैं काम
उन्होंने कहा कि हमने दो साल पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना शुरू की है। यह एक बचत खाता है और कोई भी 200 रुपए का भुगतान करके खाता खोल सकता है। अफवाह पर विश्वास करके हुब्बल्ली शहर के विभिन्न आवासीय इलाकों से प्रतिदिन एक हजार महिलाएं डाकघर के सामने खाता खुलवाने आ रही हैं। अधिकतम 400 खाते खोले जा सकते हैं। हम विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का उपयोग करके रात 11 बजे तक काम कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *