मेंगलूरु. हिंदू जनजागृति समिति की ओर से 4 और 5 अक्टूबर 2025 को मेंगलूरु में राष्ट्रभक्त अधिवक्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में कर्नाटक उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित राज्य के 11 से अधिक जिलों से अधिवक्ताओं ने भाग लिया है।
सनातन संस्था के धर्मप्रचारक रमानंद गौड़ा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य अधिवक्ताओं को तनावमुक्त जीवन और राष्ट्रकार्य में अधिक योगदान देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। अधिवक्ताओं का समाज में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिवक्ताओं को सत्यनिष्ठ और धर्मनिष्ठ रहते हुए न्याय के मार्ग पर कार्य करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि आज हिंदू धर्म पर आघात हो रहे हैं और ऐसे मामलों में कानूनी रूप से सक्रिय होकर न्याय प्रदान करना आवश्यक है। धर्मनिष्ठ होकर समाज में श्रेष्ठता और न्यायपूर्ण व्यवस्था स्थापित की जा सकती है, जैसे द्वापर युग में पांडव धर्म के पक्ष में विजयी हुए थे।
कार्यशाला में अधिवक्ताओं को व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाए रखने और आध्यात्मिक साधना के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में हिंदू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा, कर्नाटक उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अमृतेश एन. पी., बीदर जिले के अधिवक्ता संजय कुमार सज्जन और अधिवक्ता कृष्णस्वामी कणिवे समेत कई उपस्थित थे।
