अथणी (बेलगावी). पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते तालुक के यल्लम्मनवाड़ी की नदी उफान पर है, जिससे किनारे स्थित यल्लम्मा देवी मंदिर जलमग्न हो गया है।
श्रावण मास में कर्नाटक और महाराष्ट्र से रोजाना हजारों भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं परन्तु इस बार यल्लम्मा देवी की मूल प्रतिमा आधी पानी में डूबी होने के कारण भक्त दूर से ही दर्शन कर रहे हैं।
करीब चार साल पहले भी नदी का पानी मंदिर में घुस गया था। उसके बाद इस वर्ष फिर से मंदिर जलमग्न हुआ है।
मंदिर के पुजारी राहुल पुजारी ने बताया मंदिर में पानी घुस गया है, परन्तु हम पानी में जाकर देवी की पूजा कर रहे हैं। श्रावण मास के अवसर पर पंचामृत अभिषेक भी किया जा रहा है।