
हुब्बल्ली. शहर के आदर्शनगर में सोमवार सुबह तडक़े आयोजित भाजपा चुनाव प्रचार की बैठक में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में अणुव्रत चुनाव शुद्धिकरण अभियान पुस्तिका का मिवोचन किया गया।
इस मौके पर बिहार के विधायक प्रेमरंजन पटेल, कौशल्यकुमार विद्यार्थी, चेन्नू होसमनी, प्रकाश बाफना, हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश टेंगिनाकाई, महानगर निगम पार्षद संतोष चव्हाण, नेता सिध्दु मोगलिशेट्टर, कमल मेहता, मूलचंदा बफाना, पंकजा बफाना, प्रसन्ना शेट्टी, रमेश कुलकर्णी, रवि नायक समेत कई उपस्थित थे।