गदग. एसजीआरवीपी चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर गदग जैन समाज ने भवरलाल सी. जेन टीम को बधाई दी और सम्मान किया।
समाजसेवियों ने टीम की सफलता की सराहना करते हुए आगामी कार्यों में सफलता की शुभकामनाएं दी। समाज ने इस जीत को जैन समाज की एकजुटता और सेवा भावना के प्रतीक के रूप में देखा।
समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं गणमान्य नागरिक अशोक जैन, ओम प्रकाश जैन, भवरलाल आर. जेन, मनोज बाफना, रमेश बेदामिया, रूपचंद पालारेचा, रमेश ओसवाल, संतोष भंसाली सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
