पुलिस आयुक्त लाभूराम ने बताया
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर पुलिस आयुक्त लाभूराम ने कहा है कि जुड़वां शहर में पूर्व में हुए आपराधिक मामलों में लिप्त आरोपियों के भी पुरानी हुब्बल्ली हिंसक प्रदर्शन मामले में भाग लेने के बारे में जांच के दौरान पता चला है। इन्हें राउडी सूची में शामिल करने का फैसला लिया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस आयुक्त लाभूराम ने कहा कि अब तक कुल 146 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो राउडी शीटर हैं। 20 से अधिक जने जुड़वां शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए आपराधिक मामलों में अपराधी हैं। इस बारे में थाना क्षेत्र में पुलिस समीक्षाकर जानकारी संग्रह कर रही है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का विभाग ने फैसला लिया है।
वीडियो वायरल
पुरानी हुब्बल्ली में 16 अप्रेल को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति के एक संगठन का ध्वज लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके नेताओं को हिरासत में लेने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा एक नेता के पुत्र को भी हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाने के आरोप के चलते हिरासत में लेने का फैसला लिया है। एक साथ सभी को गिरफ्तार करने पर शांति भंग हो सकती है, इस कारण विभिन्न चरणों में गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई है।
जांच जारी है
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोई भी संगठन हो या नेताओं के बच्चे हों आपराधिक मामलों में लिप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। महानगर निगम के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है। हिंसक प्रदर्शन में कौन से संगठनों ने भाग लिया इस बारे में जांच स्तर पर बताना संभव नहीं है। वीडियो, सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य तकनीकी उपकरणों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बंदोबस्त किया गया है। आरोपी वसीम पठान पुलिस हिरासत में है, उसके पास स्थित मोबाइल फोन, टैब के बारे में किसी प्रकार की जानकारी देना संभव नहीं है। जांच जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *