1200 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा कार्य
गब्बूर चौराहे से धारवाड़ तक 31 किमी छह लेन सडक़
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कई बार काम की गति बढ़ाने के दिए निर्देश
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ बाईपास सडक़ पर लगातार हो रहे हादसों को कम करने के लिए दो लेन को छह लेन में बदलने का काम इस साल भी पूरा होने के कोई संकेत नहीं हैं।
पुणे-बेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा 31 किमी छह लेन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कतें, जगह-जगह पहाड़ काटना, अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण में देरी, इन सबके कारण काम में अपेक्षित तेजी नहीं आ पाई है। परिणामस्वरूप, इस सडक़ पर सफर करने वालों के लिए जोखिम खत्म नहीं हो पाया है।
एक साल बाद भी पूरा नहीं हुआ
बाईपास सडक़ को जल्दी पूरा कर हादसामुक्त बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी कई बार निर्देश दे चुके हैं। पहले अधिकारियों ने जून 2025 तक काम पूरा करने का वादा किया था, फिर इसे अक्टूबर तक बढ़ाया गया परन्तु मौजूदा हालात देखकर अक्टूबर में भी पूरा होना असंभव लगता है। हकीकत में, एक साल और लग सकता है।
बोर्ड लगाकर काम रोका
पहले से चल रहे काम कई जगह अधूरे छोड़ दिए गए हैं। एक भी हिस्से में पूरी तरह से छह लेन सडक़ तैयार नहीं है। जगह-जगह ‘काम प्रगति पर है’ के बोर्ड लगाकर काम रोक दिया गया है। नतीजतन, वाहन चालकों को हर 1-2 किमी पर छह लेन से दो लेन में जाना पड़ता है।
अधिकारियों का कहना है कि 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अंडरपास-ओवरब्रिज कार्य तेजी से हो रहा है परन्तु हकीकत में न तो काम तेज है, न ही 70 फीसदी हिस्सा पूरा हुआ है। काम कब पूरा होगा, इस पर स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है। फिर भी, अधिकारी जल्दी समाप्त करने की उम्मीद जताते हैं।
2023 से शुरू हुआ कार्य
15 जनवरी 2021 को इस बाईपास पर हुए एक बड़े हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद जनता में भारी आक्रोश फैला। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस मामले में विशेष ध्यान देते हुए छह लेन योजना के लिए केंद्र से अनुदान मंजूर करवाया। 28 फरवरी 2022 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भूमिपूजन किया और मार्च 2023 से काम शुरू हुआ परन्तु हर बार काम पूरा होने की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है, जबकि अधिकारी गंभीरता से इसे समय पर पूरा करने में असफल दिख रहे हैं।
70 फीसदी काम हुआ पूरा
हुब्बल्ली-धारवाड़ बाईपास सडक़ का काम तेजी से चल रहा है, 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है, बाकी हिस्सों में भी तेजी लाई जा रही है।
–सचिन, एनएचएआई अधिकारी।
