पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा
हुब्बल्ली. विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि कावेरी मुद्दा दो राज्यों के बीच का मामला है, इसे हल करने के लिए देश के प्रमुख प्रधान मंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जा सकता है। समस्या को हल करने के लिए ऐसी एक कोशिश की जा सकती है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टर ने कहा कि राज्य सरकार को कावेरी मुद्दे का समाधान करना चाहिए कहना सही नहीं है। इसमें राज्य के 28 सांसदों की भूमिका भी शामिल है। पार्टी और संप्रदाय से हटकर सभी को एक साथ आना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमसे पूछकर क्या पानी छोड़ा है, कहकर पूछने वालों को सोचना चाहिए कि अगर वे सत्ता में होते तो क्या करते। जब मैं मुख्यमंत्री था तो मुझे ऐसी कठिनाई का सामना करना पड़ा था। इसे राजनीतिक तौर पर नहीं लेकर समस्या को दूसरे तरीके से सुलझाने की जरूरत है।
सूखा घोषित करने की मांग
शेट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ नियमों के कारण कुछ तालुकों को अभी भी सूखा तालुक घोषित नहीं किया जा सका है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने नियमों में संशोधन के लिए केंद्र को पत्र लिखा है।
उन्होंने मांग की कि धारवाड़ जिले के अन्निगेरी और कलघटगी सहित सभी सूखा प्रभावित तालुकों को सूखा प्रभावित घोषित करना चाहिए।