मानसून सीजन की खेती के लिए जमीन जोतते किसान।
मानसून सीजन की खेती के लिए जमीन जोतते किसान।

इस बार मानसून सीजन में 45,500 हेक्टेयर भूमि पर बुवाई की उम्मीद
हुब्बल्ली.
अन्नदाता मानसून के मौसम के लिए कमर कस रहे हैं और मानसून की बारिश समय पर आने की उम्मीद है। तालुक कृषि विभाग किसानों को बुवाई बीज, खाद और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करके मानसून के मौसम की कृषि के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हुब्बल्ली ग्रामीण और शहरी तालुकों में कुल 73 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि है, मानसून के मौसम में 45,500 हेक्टेयर भूमि में बुवाई होने की संभावना है। यदि वर्षा में वृद्धि होती है तो बुवाई क्षेत्र की मात्रा में वृद्धि होगी। किसानों ने अपने खेतों को मानसून की बुवाई के लिए पहले ही तैयार कर लिया है और कई जगहों पर मानसून और प्री-मानसून की बारिश हो चुकी है इसके चलते अधिक बारिश होने पर बुवाई शुरू करने की तैयारी में हैं।

दोनों तालुकों में इस बार मानसून में 7,527 हेक्टेयर में मक्का, 18,000 हेक्टेयर में मूंग, 5,200 हेक्टेयर में मूंगफली, 9,400 हेक्टेयर में सोयाबीन, 9,700 हेक्टेयर में कपास की बुवाई होने की उम्मीद है। मूंग, सोयाबीन, उडद, तुअर, मक्का और मूंगफली के बीजों को मांग के अनुसार कर्नाटक राज्य बीज निगम की ओर से सोमवार से विभाग को वितरित किए जा रहे हैं।

बीज-उर्वरक का स्टॉक

कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि आगामी दो तीन दिन में करीब 3200 हेक्टेयर सोयाबीन, 380 क्विंटल मूंग, 80 क्विंटल उडद, 15 क्विंटल तुअर, 325 क्विंटल मूंगफली, 280 क्विंटल मक्का के बीज का स्टॉक किया जाएगा। विभाग ने किसानों के लिए आवश्यक खाद का स्टॉक पहले ही कर लिया है। वर्तमान में विभाग की ओर से यूरिया सोसायटी में 132 टन, निजी में 150 टन, डीएपी में 497 टन, कॉम्प्लेक्स में 356 टन, दो टन एमओपी का स्टॉक रखा गया है। साथ ही निजी तौर पर भी बाजार में खाद का प्रचुर भंडार है।

वितरण की व्यवस्था: कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को आवश्यक बुआई बीज, खाद का वितरण संबंधित तालुक होबली (राजस्व केंद्र) कृषक संपर्क केन्द्रों पर किया जाएगा। इसके लिए शिरगुप्पी किसान संपर्क केंद्र के साथ ही बैहट्टी और कुसुगल गांव में केंद्र खोले जाएंगे। नगर क्षेत्र में एपीएमसी एवं बांकापुर सर्कल कृषक संपर्क केन्द्र, छब्बी होबली क्षेत्र में नूलवी एवं अंचटगेरी गांव में कृषक संपर्क केन्द्र खोलकर किसानों को बुआई के लिए आवश्यक बीज एवं खाद वितरित करने की व्यवस्था की जा रही है।

पर्याप्त बारिश की उम्मीद

तालुक भर में उचित समय पर बारिश होने की उम्मीद है। बारिश पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से कोई परेशानी नहीं होगी। मानसून की बुवाई के लिए कृषि विभाग की ओर से अभी से ही सभी तैयारियां की जा रही हैं। किसान संपर्क केंद्रों में सोमवार से बीजों का स्टॉक किया जा रहा है, अगले दो से तीन दिनों में बीजों का स्टॉक किया जाएगा। अगले सप्ताह हम बुआई बीज वितरण की पूरी तैयारी कर लेंगे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक भी कर लिया गया है और किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरित करने की कार्रवाई की जाएगी।

  • राजशेखर अनगौडर, सहायक निदेशक, कृषि विभाग
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *