
विधायक रमेश जारकीहोली ने सवदी पर साधा निशाना
बेलगावी. हार और जीत ईश्वर की इच्छा है। मेरी समझ में नहीं आता कि लक्ष्मण सवदी इतनी हताशा से क्यों बात कर रहे हैं। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता विशाल वृक्ष की तरह हैं। उनके सामने सवदी और मैं एक पेड़ के पत्ते के समान है। अथणी टिकट को लेकर नेता ही फैसला लेंगे। तुम इतने घबराए हुए क्यों हो? लक्ष्मण अन्ना, आराम से रहिए। अगर विधायक महेश कुमठल्ली अथणी निर्वाचन क्षेत्र से हार जाते हैं, तो इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराने की साजिश की जा रही है कहकर सवदी की ओर से दिए गए बयान पर जारकीहोली महाराष्ट्र के शिनोली में रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। अथणी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा टिकट के लिए महेश कुमठल्ली और लक्ष्मण सवदी के बीच प्रतिद्वंद्विता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रमेश जारकीहोली ने कहा कि कुछ चीजों का खुलासा नहीं किया जा सकता है।
महाराष्ट्र में जारकीहोली के समर्थकों की बैठक
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला चंदगढ़ तालुक के शिनोली में एक निजी कारखाने में रविवार को विधायक रमेश जारकीहोली ने बेलगावी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के अपने समर्थकों के साथ बातचीत की। कुछ मीडियाकर्मी इस खबर को प्रसारित करने के लिए मौके पर पहुंचे तो रमेश के समर्थकों ने फिल्माने में बाधा पहुंचाई। पत्रकारों को देखकर बाहर आए रमेश जारकीहोली ने कहा कि यह चुनाव प्रचार की सभा नहीं है। वे ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के टिकट के दावेदार नागेश मनोलकर के एक रिश्तेदार की फैक्ट्री में पूजा के लिए आए हैं। यह सभी के लिए एक साथ मिलकर भोजन करने का अवसर है। यह कोई अपराध नहीं है। पत्रकारों ने पूछा कि आचार संहिता का उल्लंघन होगा जानकर क्या महाराष्ट्र में बैठक कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इसका जवाब नहीं है। उन्होंने मीडिया के लोगों पर भी तंज कसते हुए कहा कि आप यहां आकर परेशानी खड़ी कर रहे हैं।