महापौर के क्षेत्र की ही दर्द पूछने वाला नहीं
गड्ढों से भरी सडक़, बार-बार खुले रहते हैं मैनहोल
हुब्बल्ली. सडक़ पर हर जगह गड्ढे हैं, गिरते-उठते गुजरने वाले बच्चे, बूढ़े, वाहन चालक, अक्सर मुंह खुले मैनहोल, यहां से गुजरना किसी नरक यातना से कम नहीं है। ये कोई गांव का हाल नहीं है। हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की महापौर वीणा बरदवाड़ का प्रतिनिधित्व वाला वार्ड संख्या 49 के चंद्रगिरि लेआउट की दुर्दशा है। सडक़ को खराब हुए चार साल हो गए हैं। रहवासियों का रोना है कि वे इस संबंध में कई बार नगर निगम आयुक्त और महापौर से गुहार लगा चुके हैं परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ है।
बार-बार टूटता यूजीडी चैंबर
चद्रगिरि लेआउट की सडक़ पर स्थित यूजीडी चैंबर और उसके ढक्कन रोजाना ट्रैफिक के कारण टूट रहे हैं। अवैज्ञानिक तरीके से यूजीडी लाइन बिछाई गई हैं, उन पर लगाए गए ढक्कन काफी ऊंचे हैं। इसके चलते वाहन अनिवार्य रूप से उन पर चढक़र उतरने से उनके टूटकर आए दिन बर्बाद हो रहे हैं।
कोई सुविधा नहीं दी
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि चंद्रगिरि लेआउट में स्थित नगर निगम का उद्यान भी उचित रखरखाव के बिना खराब हो रहा है। स्थानीय लोग ही जितना हो सके पैसा इकट्ठा कर उसका रखरखाव कर रहे हैं। अभी तक महानगर निगम की ओर से चंद्रगिरि लेआउट को समय पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। क्या महापौर कभी अपने वार्ड की इस समस्या का समाधान करेंगे? इंतजार करना होगा और देखना होगा।
सडक़ ने ली दो जनों की जान
चंद्रगिरि लेआउट की सडक़ पर दो प्रतिष्ठित स्कूल हैं, जहां रोजाना हजारों छात्र और 500 से अधिक वाहन गुजरते हैं। अब तक 25 से ज्यादा वाहन चालक और पैदल यात्री घायल हो चुके हैं। साथ ही सडक़ पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश करने वाले दो मोटरसाइकिल चालकों की भी मौत हो गई है।
खुद पैसे इकट्ठा कर ढक्कन लगा रहे
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में यूजीडी चैंबर मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और कुछ स्थानों पर मैनहोल ढक्कन टूटने के कारण बच्चों और बूढ़ों के इसमें गिरकर घायल होने के कई उदाहरण हैं। मैनहोल का ढक्कन टूटने पर नगर निगम की ओर से समय पर इसकी मरम्मत नहीं कराने से तंग आकर स्थानीय निवासी खुद पैसे इकट्ठा कर मैनहोल का ढक्कन लगा रहे हैं।
हुब्बल्ली के चंद्रगिरि लेआउट की सडक़ों के खराब हुए चार साल बीत जाने के बाद भी मरम्मत नहीं हुई है। गड्ढों से भरी सडक़ों पर यात्रा करने की मजबूरी बनी हुई है। महापौर व अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
-वीरन्ना मूलमनी, निवासी, चंद्रगिरि लेआउट
नगर निगम सिर्फ लोगों से टैक्स वसूली तक ही सीमित रह गया है। दावे के अनुरूप विकास कार्य नहीं कर रहा है। कई वर्षों से चंद्रगिरि लेआउट के लिए पक्की सडक़ का निर्माण नहीं होना एक त्रासदी है।
-शिवयोगी महांतमठ, अध्यक्ष, स्वर्णगिरि, चंद्रगिरि और विष्णुपुर लेआउट
यह सत्य है कि चद्रगिरि लेआउट मेरे ही वार्ड में आता है परन्तु मुझे वहां सडक़ क्षतिग्रस्त होने और मैनहोल टूटने की जानकारी नहीं है। इसकी सूचना देने पर मौके पर जाकर जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
-विणा बरदवाड़, महापौर, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम